ग्राम कथरा माफी के मजरा हसनापुर के आधा किलोमीटर आगे कई मकान कट गये हैं । साथ साथ काफी लोगो की जमीन राप्ती नदी निगल गई
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट हसमत हुसैन खान
खबर जनपद श्रावस्ती से है जहां विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत
ग्राम कथरा माफी के मजरा हसनापुर के आधा किलोमीटर आगे कई मकान कट गये हैं । साथ साथ काफी लोगो की जमीन राप्ती नदी निगल गई।
आपको बता दें की
रामबहादुर पुत्र रामपाल की साडे पांच बीघा,जमीन तथा अमृत लाल पुत्र रामसेवक की डाई बीघा तो वहीं झुर्री राम अचल बच्छराज गंगा केनू
सत्यनाम बहादुर आदि का आशियाना भी नदी में समा गया है।
तो वही कथरा माफी के मजरा मार वाड़ी पुरवा में राजेश कुमार यादव समेत कई लोगों का पक्का मकान बना हुआ है जो अपने हाथ से खुद का बना हुआ आशियाना को तोड़ रहे हैं
वही गांव के 2 लोग का फुस का मकान बना कर रह रहे थे वह भी अपना मकान छोडने की तैयारी मे हैं।
नजर आ रहा हैं
बाइट। राजेश पीड़ित
बाइट। पुत्तन पीड़ित
बाइट। गिरवर प्रसाद पीड़ित
TOP1 INDIA NEWS CHANNEL