जनपद श्रावस्ती मे पुलिस द्वारा लगातार कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया गया तथा बैरियर/चेकपोस्ट पर डियूटीरत कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक डियूटी करने तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा गिलौला में पैदल गस्त किया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद द्वारा कस्बा भिनगा का भ्रमण कर लॉकडाउन के स्थित का जायजा लेते हुए कस्बा/क्षेत्र में पैदल गस्त कर बैरियर/चेकपोस्ट, आदि को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा डियूटीरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अनावश्यक रुप से विचरण करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र/कस्बा में पुलिस बल के साथ भ्रमण लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है
इसी क्रम में
अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी सी दूबे द्वारा जनपदीय भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा कस्बा इकौना, कटरा तथा मोहनीपुर आदि में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लॉक डाउन का पालन कराया गया।
TOP1INDIA NEWS CHANNEL