जनपद मे पहुंचा लाखों की संख्या में टिड्डियों का झुण्ड
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
जनपद श्रावस्ती मे ,टिड्डियों के पहुँचते ही किसान हुए अलर्ट खेतों में बैठने पर भगाने का कर रहे प्रयास हरे फसलों को मिनटों में सफाचट कर रही टिड्डियाँ बड़ी संख्या में टिड्डियों को देख कर किसानो मे मची अफरातफरी सभी किसान भाई अपने खेतों की तरफ जाते और टिड्डियों का दल देखते ही थाली लोटा और ध्वनि प्रदूषण से आवाज करने लगे ताकि उसके खेतों तक ना उतर पाए टिड्डियों का झुंड
यह टिड्डियों का झुंड आज दिनांक 12/072020/को सुबह लगभग 8बजे के आसपास इनका एक झुंड नजर आया उसके थोड़ी ही देर बाद इनका काफिला दूसरी तरफ रवाना हो गया
फिलहाल अभी किसानों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है से कहीं टिड्डियों का झुंड दोबारा ना वापस हो जाए
TOP1INDIA NEWS CHANNEL