अच्छे अंक प्राप्त करने पर समाजसेवी संस्था ने छात्र को किया पुरस्कृत
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
श्रावस्ती इरादे बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है कुछ ऐसा ही स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इकौना के वर्ष 2019- 20 के यूपी बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्र इबरत हुसेन खाँ का है जो गरीबी एवं आर्थिक स्थिति से मजबूत ना होने के बाद भी हाई स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त किया है तथा विद्यालय सहित अपने मां-बाप व गांव का मान बढ़ाया है इस छात्र के हौसलों को पंख देते हुए सामाजिक संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के अगुआ हसन खाँ सूफी व उपाध्यक्ष हजरत हुसैन ने ग्राम लालपुर खदरा निवासी प्रतिभाशाली छात्र इबरत हुसेन खां को 10,000 /=नगद देकर पुरस्कृत किया तथा प्रशस्ति पत्र दिया समाज सेवी संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के अध्यक्ष हसन खाँ सूफी ने कहा की छात्र इबरत हुसेन खाँ ने अच्छे अंक हासिल कर गांव का मान बढ़ाया है इसलिए उसके उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार से पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्रशस्ति हमारी संस्था की ओर से दिया गया जब मेधावी छात्र इबारत हुसेन खाँ से बात की तो उन्होंने श्रावस्ती जवान एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया/
TOP 1 INDIA NEWS CHANNEL