जनपद श्रावस्ती का मधवापुर घाट राप्ती की चपेट में
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
जनपद श्रावस्ती का मधवापुर घाट राप्ती की चपेट में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने राप्ती नदी के जलस्तर में बृद्धि की है जिससे जनपद का मधवापुर घाट राप्ती की जद में आ गया है वंही मधवापुर पुल के नीचे से बहने वाली राप्ती नदी ने अपना रुख बदल लिया है जिससे जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला रास्ता कटान की कगार पर है अगर ये रास्ता कट जाता है तो राप्ती से दर्जनों गांव प्रभावित होंगे।
मामला श्रावस्ती के जमुनहा तहसील के मधवापुर घाट का है जंहा लगातार राप्ती का रुख विपरीत दिशा में बहता नज़र आ रहा है जिससे मधवापुर घाट राप्ती की चपेट में आ सकता है जिससे जिला मुख्यालय भिनगा और तहसील मुख्यालय जमुनहा को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर खतरा मंडरा रहा है और राप्ती की कटान की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है प्रशासन से नाम मात्र थोड़ी सी मट्टी सड़क पर दाल दी है लेकिन राप्ती नदी के विकराल रूप को कौन रोक सकता है। राप्ती के विपरीत दिशा में बहने से बन्दरहा बाबा मन्दिर समेत दर्जनों गांव पर लगातार राप्ती में विलय होने का खतरा मंडरा रहा है।
बाइट:-कुंवारे दास (मन्दिर के पुजारी)
TOP 1 INDIA NEWS CHANNEL