उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
दिनांक 03/07/2020,को समाजवादी_पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के दिए गए निर्देश के द्वारा जनपद श्रावस्ती मे भिनगा सपा_कार्यालय में कानपुर में शहीद हुए पुलिस_के जवानों के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया और पुष्प अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक भिन्गा इंद्राणी वर्मा जी,तथा पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मो रमज़ान साहब,व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सर्वजीत_यादव जी, अरमान वर्मा जी , अभिषेक कैराति जी, राजा खां , नासिर हुसैन ,सोनू यादव ,आलोक रावत ,अंजनी यादव जी , अशरफ खां साहब यशपाल सिंह जी इकबाल मंसूरी धनंजय यादव जी अशोक वर्मा जी एवं मै शमीम अहमद सहित कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें/
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल