विकास कार्यो में शिथिलता क्षम्य नहीं- जिलाधिकारी प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार से जोडें सम्बंधित अधिकारीगण
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 01 जुलाई 2020
जनपद के विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी विकास परख निर्माण कराये जा रहे हैं उन्हे पूरे गुणवत्ता के साथ समय से पूरी किये जाये। यदि औचक निरीक्षणों में किसी भी निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता की कमी मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके ऊपर कड़ी कार्यवायी सुनिश्चित होगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने दिया है। सड़कों एवं निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों से सडकों का नाम, लम्बाई, कुल लागत, अवमुक्त धनराशि अब तक खर्च की गयी धनराशि एवं कार्य के प्रगति का पूरा विवरण तलब किया है, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को जिन-जिन स्थानों पर भूमि उपलब्ध हो गयी है अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कार्यवाही करने का निर्देेश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2019-2020 में लक्ष्य 2099 आवास के सापेक्ष मार्च 2020 तक 1755 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया शेष 344 आवासों को वित्तिय वर्ष 2020-2021 में पूर्ण कराया जा रहा है जिनमें से 146 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा अवशेष 19़8 आवास निर्माणाधीन है जिन्हें युद्व स्तर पर कार्य करा कर पूरा करनें हेतु जिलाधिकारी ने परियोजना निर्देशक को निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि 1150 आवासों का निर्माण कराया जाना था जिनमें से 1044 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है अवशेष आवासों को जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु निर्देश दिया गया है।
गौ आश्रय स्थालो के व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर गौ आश्रय स्थालों का निरीक्षण करके अपनी रिर्पोट देते रहे और यदि कोई व्यवस्था में कमी उसका उल्लेख अवश्य करे जिससे उन कमियों को ठीक कराया जा सके ताकि गौ वंशों को कोई दिक्कत न होने पाये।नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि दो नलकूप विधुत दोष से तथा चार नलकूप मकैनिकल दोष से बन्द है जिन्हे दुरूस्त कराने हेतु सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया है वही 07 ट्रास्फार्मर खराब पाये जाने पर भी जिलाधिाकरी ने तत्काल उन्हें लगाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विधुत को निर्दश दिया है जिलाधिकरी ने सभी वृक्षारोपण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उन्हें जो लक्ष्य दिया है लक्ष्य के अनुरूप वन विभाग के सम्बन्धित नर्सरी से 3 जुलाई तक पौधा अवश्य ले ले ताकि आगामी 5 जुलाई को वृक्षारोपण के दिन एक साथ वृक्षों को लगवाकर लक्ष्य पूरा किया जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्माण कायार्,ें से जुडे सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रवासी लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार से जोडें ताकि उन्हें रोजी रोजगार के लिए कोई दिक्कत न होने पाय,े इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समस्त प्रकार की पेंशन, संचारी रोग कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, श्रम विभाग, पंचायत राज, आई सी डी एस, विघुत सहित तमाम विभागों को गहन समीक्षा की तथा लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0भार्गव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डी0सी0 मनरेगा,परियोजना निदेशक बी0जी0शुक्ला,, जिला पंचायतराज अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, जिलाविद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिाकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिाकरी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल