सराहनीय कार्य कोतवाली भिनगा श्रावस्ती 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट:-आरिफ खान
*✍️श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रावस्ती श्री अनूप कुमार सिंह* द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी भिनगा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री ददन सिंह कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के *दिनांकः28.06.2020* को क्षेत्र मे तलाश वांछित / वारण्टी व देखभाल / भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर ग्राम खपरीपुर से पहले जंगल में जाने वाले रास्ते के पास से एक व्यक्ति जामा तलाशी से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु.अ.स.173/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया ।
*✍️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
जग प्रसाद पुत्र राम अभिलाख निवासी गांधी कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
*✍️बरामदगी*
01 पिपिया मे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब
*✍️गिरफ्तारी टीम-*
*1-* SHO श्री ददन सिंह कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*2-* SI श्री सत्यदेव प्रसाद कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
*3-* C विनय कुमार कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती