आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का हुआशुभारम्भ दो प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के लिये सौपा गयानियुक्ति पत्र विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दो लोगो को दिया गया सिलाई मशीन व टूल किट
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 26 जून 2020
कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारनेतथा लोगो को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिये आत्मनिर्भर योजना लागू कियागया है, इसी क्रम में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारम्भ मा0प्रधानमंत्री जी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कीें वीडियों कान्फ्रेन्सींगमाध्यम से किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में इस परिप्रेक्ष्य में आज पूर्वान्ह् 11बजे विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को मुख्य विकासअधिकारी अवनीश राय, एवं उपायुक्त उद्योग जिला उद्योगप्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र जे0एन0 यादव द्वारा विभिन्न योजनाओंजैसे विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत मनोज कुमार को नाई टेªड- एंवकु0 आराधना को दर्जी टेªड- में टूलकिट, प्रधानमंत्री रोजगार सृजनकार्यक्रममें जुग्गी लाल का रू0 5.00, लाख ऋण पेपर दोना पत्तल निर्माण आर्यावर्त बैक नासिरगंज, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मुख्तार का रू0 3.00 लाख का ऋण फर्नीचरउद्योग के लिये बैक आंफ बडौदा भिनगा द्वारा वितरण किया गया। एंव मे0 सतीश एग्रोइन्डस्टीज ग्राम-दमावा पो0 गिलौला श्रावस्ती द्वारा 02 प्रवासी श्रमिक 1- जय लाल (दिल्ली) 2- राजेन्द्र प्रसाद (दिल्ली) को रोजगार देने के लिये समायोजितकिया गया
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल