खबर जनपद श्रावस्ती से है जहां पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों का टूटा जिला मुख्यालय से संपर्क
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट :- मो. आसिफ खान
खबर जनपद श्रावस्ती से है जहां पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों का टूटा जिला मुख्यालय से संपर्क | आपको बता दें कि यह मामला जनपद श्रावस्ती के भिंगा लक्ष्मणपुर मार्ग का है जहाँ बाढ का कुछ ज्यादा ही असर देखने को मिल रहा है वही भिन्गा से जाने वाली लक्ष्मणपुर रोड पर स्थित बैरागीजोत वाली कटान मे काफी पानी देखने को मिला अब राहगीरों की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं क्योंकि यह रोड कट जाने की वजह से राहगीरो को भिंगा जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए काफी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा पिछले वर्ष भी यही हाल हुआ था की बीमारी से पीड़ित मरीज तड़पते रहते थे लेकिन जिला चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते थे और मजबूर होकर प्राइवेट डॉक्टर से अपना इलाज कराते थे फिर उसके बाद लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा शासन व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई थी लेकिन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा और आज तक कार्य नहीं किया गया जिससे रोड की हालात और ही ज्यादा खराब हो गई इस साल भी वही हाल हुआ कि लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों के अन्दर आक्रोश और चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है/
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश