‘‘हमने सब ने यह ठाना है, घर-घर पेड़ लगाना है’’-जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 24 जून 2020
जुलाई में वृहद वृक्षारोपण के दौरान जिले में 46 लाख 37 हजार 710 विभिन्न विभागों के माध्यम से लगाये जाऐंगे पौधे-जिलाधिकारी ‘‘धरती हरी भरी होगी, तभी जीवन सुरक्षित होगा-जिलाधिकारी वृक्ष हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक हैं। गर्मी की तपती दोपहर में वृक्षों की शीतल छाया का सुख तो वृक्षों से ही प्राप्त हो सकता है। छाया के अलावा वृक्षों से फल-फूल, जड़ी-बूटी, इमारती लकड़ी एवं ईंधन आदि अनेक आवश्यक सामग्रियाँ हमें प्राप्त होती हैं। वृक्षों से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है। वनों से मानसून का चक्र भी संयमित होता है तथा मृदा के क्षरण पर भी रोक लगती है और जल संरक्षण भी संभव होता है। बाढ़ की विभीषिका को रोकने तथा मिट्टी को उर्वर बनाये रखने में वृक्षों का अमूल्य योगदान है। उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण बैठक करने के दौरान जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने दी है। उन्होने कहा कि हम सब को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और प्राकृतिक सौंदर्य तथा स्वास्थ्य का उपहार इन वृक्षों से प्राप्त करना चाहिए। जल संचयन के बारे में जागरूक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की कमी को पूरा करने और जल को बहने से बचाने के लिये प्राकृतिक संसाधनों और कृत्रिम डिजाइन संसाधनों के माध्यम से बारिश के पानी को इकट्ठा और संग्रहित करना वर्षा जल संचयन है। उन्होंने कहा कि जलसंरक्षण आज की महती आवश्यकता है यदि हमलोग अभी अब से नही चेते तो धीरे-धीरे पानी का सतह नीचे गिरने के साथ ही पेड़, पौधों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। जल संरक्षण से लोगों को असानी से पेयजल एवं सिंचाई सुविधाएं मुहैया होगी तथा भूगर्भ के जलस्तर को रोकने में मदद मिलेगी। इसलिए लोगों को संकल्पबद्ध होकर इस वर्षा ऋतु में ही शत-प्रतिशत जल संरक्षण करना नितान्त आवश्यक है। जल संरक्षण से ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया है कि प्रत्येक व्यक्ति पेड़ अवश्य लगायें जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। किसान भाई अपने खेत के मेड़ पर जरूर पेड लगाये, अधिक से अधिक सहजन का पेड़ लगायें इस पेड के लगाने से अनेक फायदें होते है। प्रदेश सरकार द्वारा आगामी जुलाई माह में प्रदेश में 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से जिले में वृक्षारोपण का प्रदेश सरकार द्वारा 46 लाख 37 हजार 710 का लक्ष्य दिया गया है। जो विभिन्न विभागों के माध्यम से जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण कराकर जनपद को और हरा-भरा किया जाएगा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव ने बताया है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाकर 01 दिन में विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधा लगवाकर लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद का कुल लक्ष्य 4637710 के सापेक्ष वन विभाग द्वारा 3396300, कृषि विभाग 738890, पर्यावरण विभाग 80000, ग्राम्य विकास विभाग 150000, राजस्व विभाग 25000, पंचायती राज विभाग 25000, नगर विकास विभाग 16900, लोक निर्माण विभाग 10700, सिंचाई विभाग 16800 एवं अन्य विभाग द्वारा सागौन,सहजन, शीसम, अर्जुन, जामुन, आम, महुआ, कटहल, आवला, पीपल, पाकड़, यूकेलिप्टस, नीम, बरगद आदि प्रकार के पौधे रोपित किये जाऐंगे और विभागों द्वारा वन विभाग की पौधशालाओं से 25 जून से पौधे उठाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राना, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला उद्यान अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश