जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 22 जून 2020
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में रखे ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीनों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी पंजिका, उच्चाधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण पंजिका आदि का अवलोकन किया। इसके साथ स्ट्रांग रूम में लगे सी0सी0टी0वी0 के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिया कि सी0सी0टी0वी0 का संचालन चैबिसों घण्टे होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। स्ट्रांग रूम के बाहरी परिसर में साफ-सफाई का निर्देश दिया।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश