जिलाधिकारी ने सम्भावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले गाॅवों एवं राप्ती घाटों का लिया जायजा
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 20 जून 2020
जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत ग्राम तिलकपुर के सामने राप्ती घाट, तटबन्ध का निरीक्षण के उपरान्त मनिकापुर घाट पहुॅचकर जायजा लिया तथा ग्राम वासियों का कुशल क्षेम जाना, इस दौरान ज्ञात हुआ कि घाट से थोड़ी दूर पर लगभग 11 घर ऐसे है जो बाढ़ आने के दौरान क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वही पर उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिया कि उक्त घरांे को बचाने हेतु सुरक्षा की कार्यवाही की जाय।
इस के उपरान्त जिलाधिकारी ने तिलकपुर-जमुनहा मार्ग पर मजगवा कुन्डा के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।
तदोपरान्त विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत रमनगरा और विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत सिसवारा घाट पहुॅचकर राप्ती नदी में चल रहे कटान निरोधक कार्य का जायजा लिया और गुणवत्तापूर्ण ढंग से युद्ध स्तर पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, और गाॅव का भी भ्रमण कर लोगों का कुशल क्षेम भी जाना।
उक्त भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार राज कुमार पाण्डेय, तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता बाढ़ खण्ड विनोद गुप्ता उपस्थित रहे
टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश