पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में दिनांक 20/06/2020 को जनपद में गठित सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में सभी प्रभारियों को निम्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये।
1 min read
खबर जनपद श्रावस्ती से है जहाँ अपर पुलिस अधीक्षक श्री बीसी दूबे* द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में दिनांक 20/06/2020 को जनपद में गठित सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में सभी प्रभारियों को निम्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये।
समस्त चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बनाये गए बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर आधारभूत संसाधनों को चेक करें जैसे- नल, लाइट, शौचालय, भोजनालय आदि हैं
सभी चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान,व संभ्रांत व्यक्तियों, तथा गोताखोरों,व पशु चिकित्सक आदि के नाम/मोबाइल नंबर नोट करें।
और बाढ़ के दौरान प्रयोग में आने वाले ऊंचे रास्ते का जरूर निरीक्षण करें। बाढ़ ग्रस्त गांव में नाव की व्यवस्था है या नहीं, अगर है तो किस स्थिति में है।
आप सभी अपने पास जाल, ट्यूब, ड्रैगन लाइट आदि का व्यवस्था करें। जिसे बाढ़ के दौरान प्रयोग में लाया जा सके।
टॉप वन इंडिया न्यूज़ से आरिफ खान की रिपोर्ट