सराहनीय कार्य थाना इकौना जनपद श्रावस्ती चोरी के एक अदद बैटरी व एक अदद सोलर पैनल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री तारकेश्वर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना इकौना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 164/2020 धारा 380/457 भा0द0बि0 मे चोरी का खुलासा करते हुए माल सहित शातिर चोर को बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त गणों को अंतर्गत धारा 380, 457, 411भा0द0बि0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तारी स्थान*
कटरा रोड परशुरामपुर तिराहा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता*
1. लालबाबू पुत्र हीरालाल निवासी दमारा दाखिला परशुरामपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. रामकरण पुत्र जानकी प्रसाद निवासी धमारा दाखिला परशुरामपुर थाना इकौना जिला श्रावस्ती
3. विश्राम उर्फ बाबा निवासी ग्राम वीरपुर खैरहनिया थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
*गिरफ्तारी की टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पांडेय
2.उ0नि0 श्री इन्द्रसेन सिंह
3.का0 रविंद्र कुमार यादव
4. का0 प्रमोद मौर्य
5. सुनील कुमार साही
थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
Top 1 INDIA NEWS Channel