टपक सिंचाई लगाने हेतु किसानों को प्रेरित करें विभागीय अधिकारी – जिलाधिकारी
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
श्रावस्ती 17 जून 2020
देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गाॅव के गलियारों से होकर जाता है इसलिए गाॅव का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारा समाज के साथ साथ देश प्रदेश में खुशहाली आयेगी। देश एवं प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से किसानों के उत्थान हेतु तमाम योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। इसलिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे सरकार की योजनाओं से जिले के हर पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाय और उद्यान विभाग द्वारा संचालित सिंचाई योजनाओं से पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाय ताकि वे अपने खेतों में आधुनिक विधि से सिंचाई करके बेहतर अनाज का उत्पादन करके अपनी आमदनी बढ़ा सके।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यान विभाग द्वारा संचालित ‘‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना‘‘ की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में किसानों को अपने खेतो मे सिंचाई के लिए कोई साधन सुविधा नही है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाय और इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों को टपक सिंचाई अपनाने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय। ताकि वे अपने यहा टपक सिंचाई का इस्तेमाल कर अपने खेतो में अनाज का बेहतर उत्पादन कर सके। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दो माह के अन्तराल पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की बैठक अवश्य करायी जाय। ताकि इस योजना के सम्बंधित प्रगति की समीक्षा की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द शुक्ल, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, जिला उद्यान अधिकारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें
.टॉप वन इंडिया न्यूज़ चैनल श्रावस्ती उत्तर प्रदेश