सराहनीय कार्य थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती*
1 min read
कुछ दिन पूर्व चोरी व लूट की योजना बनाते समय फरार वांछित अभियुक्त अवैध नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अनूप कुमार सिंह* द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व श्री हौसला प्रसाद क्षेत्राधिकारी भिनगा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मय हमराही टीम के साथ *दिनांकः13.06.2020* को क्षेत्र मे तलाश वांछित / वारण्टी व देखभाल/भ्रमण क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर ग्राम जोखवा बाजार नहर पुलिया के पास से मुoअoसंo 81/2020 धारा 401 IPC में वांछित अभियुक्त आशीष शुक्ला पुत्र बलराम शुक्ला निवासी कोयलहवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु.अ.स.87/2020 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया ।
*✍️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
आशीष शुक्ला पुत्र बलराम शुक्ला निवासी कोयलहवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
*✍️बरामदगी*
एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर
*✍️गिरफ्तारी टीम-*
1- SHO श्री विनोद कुमार थाना सिरसिया श्रावस्ती
2- SI श्री उमेश यादव थाना सिरसिया श्रावस्ती
3- SI श्री सुनील कुमार थाना सिरसिया श्रावस्ती 4- काo आशुतोष सिंह थाना सिरसिया श्रावस्ती 5- काo योगेश सिंह थाना सिरसिया श्रावस्ती
श्रावस्ती से अजय पाल विश्वकर्मा की रिपोर्ट