श्रावस्ती 11 जून 2020 – जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने बताया है कि जनपद में संभावित बाढ़ की स्थिति में समुचित बचाव एवं राहत कार्य एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करायेे जाने हेतु बाढ़ चोैकीवार अधिकारियों की तैनाती की गयी है
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट नफीस अहमद खान
। जो अपने अपने चोैकियों के अन्तर्गत आने वाले गाॅवों/मजरों में सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य सम्पादित करायेगें। उन्होंने बताया है कि क्रमशः तहसील भिनगा के अन्तर्गत बाढ़ चोैकी प्रा0 वि0 गोठवा में राकेश रमन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाढ़ राहत भवन भंगहा में पी0के0 गिरी, जिला आबकारी अधिकारी,भाकलाघाट पुलिस चोैकी में विजय कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी,ग्राम सचिवालय गुलरा(पटना खरगौरा) में दिनेश कुमार, श्रम प्रवर्तन निरीक्षक, प्रा0वि0 रेहली विशुनपुर में अख्तर अली, अधि0 अभियन्ता, ग्रा0वि0अभि0, तहसील जमुना के अन्तर्गत बाढ़ चोैकी प्रा0वि0 बहोरवा में विनय कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, वि0ख0कार्या0 जमुनहा में बालगोबिन्द शुक्ल, परियोजना निदेशक, प्रा0वि0 लाल बोझा दरवेशगांव में शिशिर कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि, आदर्श लद्यु मा0वि0 फतेहपुर बनगई में श्री कान्त दूबे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रा0पा0 लक्ष्मननगर में उपेन्द्र पाठक, उपायुक्त मनरेगा, तहसील इकौना के अन्तर्गत प्रा0पा0रामगढ़ी सेहनिया में राकेश कुमार श्रीवास्तव, बाट माप निरीक्षक, प्रा0पा0पुरूषोत्तमपुर राजमुनि, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, पंचायतघर सेमगढा में राजेन्द्र सिंह, सहा0 अभियन्ता, लघु सिंचाई, सा0वि0केन्द्र इकौना में सुरेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य, जू0हा0सेमरीतरहर में राजेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, प्रा0 वि0 भोजपुर में राजकुमार शुक्ल, ए0आर0 कोआपरेटिव, प्रा0 वि0 कटरा में चन्द्रपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शारदा इण्टर कालेज लालपुर प्रहलादा में मोहन त्रिपाठी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी।
उपरोक्त अधिकारीगण अपने तैनाती की बाढ़ चोैकियों एवं उससे सम्बद्ध ग्रामों/ मजरों का सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार के साथ भ्रमण करके भली प्रकार बाढ़ चोैकियों का निरीक्षण करके आकस्मिकता की स्थिति में लोगों के ठहरने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बाढ़ चोैकियों पर कहीं कुछ कार्य कराया जाना आवश्यक हो तो उसे ग्राम पंचायत बजट से त्वरित कराकर सुदृढ़ करा लेें। यह भी सुनिश्चित करें कि जो बाढ़ चोैकी बाढ़ के समय डूब जाती हो, तो उस बाढ़ चोैकी को अन्य उपयुक्त एवं सुरक्षित स्थान पर स्थापित कराकर प्रबन्ध योजना में सम्मिलित करें। बाढ़ चोैकी से सम्बद्ध ग्रामों/ मजरों का भ्रमण करके वहां की बाढ़जनित समस्याओं का अभी से समाधान करा लेवें, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर बाढ़ प्रभावित परिवारों को तात्कालिक बचाव/राहत सहायता उपलब्ध कराये जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करने पड़े और किसी भी स्थिति में जनहानि न होवें। साथ ही प्रत्येक तहसील में कम से कम 3-3 स्थानों पर उपयुक्त सुरक्षित एवं ऊॅंचे स्थानों पर राहत शिविर स्थापित कराकर बाढ़ प्रभावितों के ठहरने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें, ताकि बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावितों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न उठानी पड़े। इसके अतिरिक्त श्री जे0पी0 चौहान, डिप्टी कलेक्टर, तहसील भिनगा, श्री पशुपति नाथ सिंह, सहायक महानिरीक्षक, निबन्धन तहसील इकौना एवं प्रभागीय वनाधिकारी, श्रावस्ती तहसील जमुनहा की बाढ़ चोैकियों का ओवर आल इन्चार्ज के रूप में कार्य करेंगे। सभी खण्ड विकास अधिकारी उपरोक्त कार्यो में अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती