ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मी से हुई लूट का हुआ खुलाशा, 04 गिरफ्तार लूट का सामान बरामद तथा चोरी व लूट की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्त भी गिरफ्तार
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान
दिनांक 08.06.2020 को थाना सिरसिया के ग्राम शिवगढ़ खुर्द निवासी श्री प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 श्रीराम पाण्डेय जो ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करते है, से लूट की घटना कारित हुई थी, जिस सम्बन्ध में थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 78/2020 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया द्वारा घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणों को दी गयी।
पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सिरसिया को घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसिला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में लूट की घटना में शामिल अभियुक्तगणों को 1.पाटेश्वरी पांडेय पुत्र सियाराम पांडेय निवासी पतझी कला थाना ललिया, जनपद बलरामपुर 2.रवि वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी खरगौरा बस्ती थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती 3.अंकित कुमार तिवारी पुत्र अम्बिका तिवारी निवासी मुश्काबाद थाना इकौना, जिला श्रावस्ती 4.सुमित पांडेय पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी टेगनहिया मोहम्मद पुर कल्ला भट्ठा थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर को विभूतीनाथ मुख्य गेट के निकट बलरामपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त अंकित के पास से 01 अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा करातूस 315 बोर, अभियुक्त रवि वर्मा के पास से मिर्च पावडर व लूट का सामान, पाटेश्वरी पाण्डेय के पास से लूट का सामान तथा सुमित पाण्डेय के पास से 01 अदद नाजायज चाकू साथ ही घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मु.अ.स. 78/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0, मु.अ.स. 79/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु.अ.स. 80/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।
तत्पश्चात जरिये मुखबीर सूचना मिली की 03 लोग सीतारामपुरवा कोटेदार के सागौन के बाग में चोरी व लूट की योजना बना रहे है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मन्तापुर मय टीम मौके पर पहुंच कर घेराबन्दी कर मौके पर 02 अभियुक्त 1- शिव प्रताप वर्मा 2- अजय तिवारी उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया गया। जामा तलाशी के दौरान शिवप्रसाद के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अजय कुमार के पास 01 अदद चाकू बरामद किया गया तथा फरार अभियुक्त के बारे मे पूंछ-तॉछ किया गया तो आशीष शुक्ला पुत्र बालक राम शुक्ला निवासी कोयलहवा थाना सिरसिया का नाम प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम लगा दी गयी है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 81/2020 धारा 401 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 82/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा 83/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल रवाना किया जा रहा है।
✍️ *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1.पाटेश्वरी पांडेय पुत्र सियाराम पांडेय निवासी पतझी कला थाना ललिया, जनपद बलरामपुर।
2.रवि वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी खरगौरा बस्ती थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती।
3.अंकित कुमार तिवारी पुत्र अम्बिका तिवारी निवासी मुश्काबाद थाना इकौना, जिला श्रावस्ती।
4.सुमित पांडेय पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी टेगनहिया मोहम्मद पुर कल्ला भट्ठा थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर।
5.शिवप्रताप वर्मा पुत्र जनक राम वर्मा निवासी धर्मन्तापुर थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती।
6.अजय कुमार तिवारी उर्फ अज्जू पुत्र जयराम तिवारी निवासी मुश्कबाद थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती।
✍️ *बरामदगी*
02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद नाजायज चाकू,एक पैकेट मिर्च पाउडर,02 अदद मोटर साइकिल, एक बैग व एक चाभी का छल्ला व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल 1-अपाची UP 46 J 3090 2-हीरो सुपरस्प्लेण्डर UP 47 W 6134
✍️ *गिरफ्तारी टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना सिरसिया श्रावस्ती
2- उ0नि0 श्री उमेश यादव
3- उ0नि0 श्री रामप्रसाद भार्गव
4.हे0का0 श्री जगतनारायन यादव
5.का0 जितेंद्र गोंड़
6.का0 अजय कुमार
7.का0 महेंद्र कुमार
8.का0 राहुल कुमार वर्मा
टॉप वन इंडिया न्यूज़ श्रावस्ती