जनपद श्रावस्ती मे इंद्रदेव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को बाटे फल और पानी
1 min read
श्रावस्ती। कटरा बाजार के शिव मन्दिर पर समजावदी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रियों को फल एवं पानी वितरण किया गया।
कड़ी धूप एवं उमस भरी गर्मी में समाजवादियों द्वारा बाटे जा रहे फल एवं मिनरल वॉटर से यात्रियों को काफी राहत मिली।
बुधवार को कटरा बाजार स्थित बलरामपुर बहराइच मार्ग के शिव मन्दिर पर समाजवादियों ने स्टॉल लगाकर पैदल,
साईकिल, मोटर साइकिल, रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों को रोकवा कर उसमे सवार यात्रियों को फल तथा मिनरल वाटर बाटे गए।
इस मौके पर कटरा बाजार निवासी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता इन्द्रदेव गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर “नर सेवा नारायण सेवा” मानकर हम लोग लगातार यात्रियों की सेवा में जुटे हुए हैं।
हमारा यह अभियान गत दिनों की भांति आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।
समाजवादी छात्र नेता इन्द्र देव गुप्ता के द्वारा यात्रियों के हित में किए जा रहे इस कार्य की लोगों ने जमकर सराहना की है।
इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के कृष्णा निवास पटेल, श्रवण साहू, अरुण कश्यप एवं विजय सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
जनपद श्रावस्ती से आरिफ खान की रिपोर्ट