01 नफर वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार सम्बन्धित मु0अ0स0 148/20 धारा 498A,304B IPC व ¾ DP ACT
1 min read
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती महोदय श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी इकौना श्री तारकेश्वर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय थाना इकौना जनपद श्रावस्ती मय हमराही टीम के क्षेत्र में मामूर थे की मु0अ0स0 148/20 धारा 498A,304B IPC व ¾ DP ACT का वाँछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अखिलेश पुत्र शिवदीन आर्य उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम टन्डवा महन्थ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को सीताद्वार गेट पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी स्थान
सीताद्वार गेट थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. अभियुक्त अखिलेश पुत्र शिवदीन आर्य उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम टन्डवा महन्थ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती ।
गिरफ्तारी की टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पांडेय
2.उ0नि0 श्री पंकज कुमार गुप्ता
3.कांस्टेबल आजाद यादव
थाना इकौना जनपद श्रावस्ती।
जनपद श्रावस्ती से अजय पाल विश्वकर्मा की रिपोर्ट