क्वारंटीन मॉनिटरिंग टीम द्वारा घरों/अन्य स्थानो में क्वारंटीन किये गए लोगों की नियमित की जा रही निगरानी
1 min read
कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह द्वारा जनपद में क्वॉरेंटीन मानीटरिंग टीम का गठन किया गया गया है।
यह टीम जनपद में बाहर जनपदों और राज्यों से आये हुए व्यक्तियों, जिनको कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत घर/विद्यालय/अन्य स्थानो पर क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है। उनके घर/स्थानो पर जाकर नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
जिस क्रम में दिनांक 04 जून 2020 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में गठित 24 टीमों द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों चेक किया गया। इस दौरान 361 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तथा साफ-सफाई रखने व एकांतवास का सही से अनुपालन करने की हिदायत दी।
जनपद श्रावस्ती से आरिफ खान की
रिपोर्ट