मारपीट के मामले में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह जनपद श्रावस्ती द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत करने की रंजिश को लेकर एक राय होकर जान से मारने की नियत से आयुधों से लैश होकर घर मे घुसकर मारने पीटने व तोड़ फोड़ करने वाले 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय हेतु रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. समीम पुत्र मुस्ताक खां
2. कलाम खां पुत्र जमा खां
3. चांद बाबू पुत्र सहवाज खां
4. अनीस अली पुत्र जुनाब अली
5. जमा खां पुत्र वारिश खां
नि0गण भाटनदेवरा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती।
आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0 143/2020 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 452, 336, 307 भा0द0वि0 व धारा 7 CLA Act थाना मल्हीपुर।
गिरफ्तारी टीम
01. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र पाण्डेय थाना मल्हीपुर
02. उपनिरीक्षक श्री महबूब आलम
03. उपनिरीक्षक श्री जैसराम पटेल
04. हेड कॉन्स्टेबल अशोक शुक्ला
05. कॉन्स्टेबल जन्मेजय पाण्डेय
06. कॉन्स्टेबल यशवन्त चौधरी
जनपद श्रावस्ती से नफीस अहमद खान की रिपोर्ट