थाना एकौना ने वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा दो शातिर वाहन चोर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) ददेवरिया जिले मे दिनांक 15-3-2023 को ऐकौना थाना के सजग थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद राजभर के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र अन्तर्गत बजरंग चौराहे पर शासन तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एस आई सुधाकर विक्रम सिंह अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे इसी वाहन चैकिंग के दौरान सन्देह होने पर उन्होंनें दो वाहन चोर को पकड़ा तथा हिरासत में लेकर उनसे पुछताछ किया –उनके बताने पर एकौना थाना द्वारा चोरी के चार दो पहिया वाहन बरामद किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त रौशन सिंह पुत्र रामबदेश सिंह निवासी ग्राम रमपुरवा जनपद देवरिया और गोलु उर्फ जसवन्त सिंह पुत्र श्यामानन्द सिंह निवासी ग्राम शीतल मांझा जनपद देवरिया के निवासी हैं।
इनके खिलाफ़ थाना ऐकौना में अपराध संख्या २५/२३ आई पी सी की धारा ४११.४१४.४८२ दर्ज किया गया हैं और अभियुक्तों को थाना प्रभारी द्वारा जेल भेज दिया गया।