March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

माकपा व खेमयू ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया धरना

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

   देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने राज्य स्तरीय आह्वान पर सलेमपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा महंगाई के विरोध तथा दलित उत्पीड़न के विरोध में सलेमपुर गांधी चौक से प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय सलेमपुर पर उपजिलाधिकारी को 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया तथा सलेमपुर ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए तहसील गेट पर सभा की गई । सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार किसान सम्मान निधि में कटौती करके किसानों को सम्मान निधि से वंचित कर रही है सरकार एक तरफ मंदिरों मठों का निर्माण करा रही है किंतु वही सलेमपुर तहसील के ग्रामीण इलाकों की टूटी सड़कों का निर्माण नहीं करा पा रही है तथा सलेमपुर में बस स्टैंड ,मुंसिफ न्यायालय वर्षों से प्रस्तावित है किंतु आज तक ना तो बस स्टैंड बनाया गया न ही मुंसाफी न्यायालय का निर्माण हुआ सलेमपुर के अंदर सरकारी अस्पतालों पर सहजौर, माधवपुर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो रही है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरौली में कार्यरत डॉ हारून खान का ट्रांसफर तत्काल रोका जाए जनहित में देखते हुए अगर ट्रांसफर नहीं रुका तो जन आंदोलन किया जाएगा भागलपुर पुल जो बलिया जिले को जोड़ता है वहा पुल की मरम्मत के नाम पर 6 माह से भारी वाहन को रोका गया है आज वहा के दुकानदारों के पास रोटी का संकट बना हुआ है भाजपा सरकार के द्वारा गैस ,पेट्रोल ,बस भाड़ा बढ़ाना ही विकास है भाजपा के नेता के यहां रुपया पकड़ा जाता है उसके यहां छापा नहीं पड़ेगा विपक्षी दलों के नेता लालू यादव के परिवार तथा मनीष सिसोदिया जैसे अनेक विपक्ष के नेताओं के यहां सीबीआई तथा इडी छापे डाल रही है सरकार संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है सरकारी धन को लुटाने का कार्य अंबानी अडानी के हाथों रही है इस धरने के पश्चात माकपा करकर्ताओ ने 24 सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्र प्रति को संबोधित पत्र उपजिला अधिकारी सलेमपुर को सौंपा इस धरने में उपस्थित साथी कामरेड सतीश कुमार, कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड सुशील यादव, कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा, कामरेड नियाज अहमद, कामरेड संजय गौड़, कामरेड बलविंदर मौर्या, कामरेड राम छोटू चौहान, कामरेड सिकंदर कुमार, तारा देवी, गंगा देवी, लीलावती ,रानी देवी ,संगीता देवी ,चंदा देवी ,लालमति देवी ,मीरा देवी सैकड़ों साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »