March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

सीडीओ द्वारा निरीक्षण में दर्जनों कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन किया बाधित

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

    देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की जिसमें विकास खण्डवार 54 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय बाधित करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्ष/खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार 54 अनुपस्थित अधिकारी / कर्मचारी के विवरण में बताया है कि ब्लाक गौरी बाजार से टीए रामदयाल साहनी, ऋषिकेश प्रताप सिंह, हरिलाल यादव, ब्लाक सदर से लेखा सहायक जितेंद्र तिवारी, बीएमएम अनिता निषाद, क०आ० (पंचायत) आनंद स्वरूप तिवारी, राजनन्दनी, टीए अजय कुमार मिश्र, अमर नाथ तिवारी, नागेन्द्र मिश्र, सुनील कुमार, ब्लाक बरहज से लेखाकार अंजनी कुमार पाण्डेय, बीएमएम उपेन्द्र कुमार मिश्रा, भागलपुर ब्लाक से व0सहा0 राजेश कुमार गौतम, बीओपीआरडी दीपक कुमार गुप्ता, एपीओ ऋतुदीप सिंह, बीएमएम विकास कुमार मिश्र, टीए संतोष पाण्डेय, कमलेश कुमार ओझा, ब्लाक भाटपाररानी से टीए रामनक्षत्र सिंह, रंजीत गुप्ता, व्यासनाथ राय, अतुल कुमार सिंह, ब्लाक भटनी से एपीओ मंजू कुशवाहा, स०वि०अ० सुनील कुमार सिंह, टीए बैंकटेश्वर यादव, अरविन्द्र कुशवाहा, ब्लाक सलेमपुर से जेईआरईडी अखण्ड प्रताप सिंह, लेखाकार अमित कुमार वर्मा, टीए श्रुतिदेव तिवारी, अरुण तिवारी, अमरजीत, सुधाकर पाण्डेय, अरुण शर्मा, ब्लाक बनकटा से क०आ० सतेन्द्र कुमार रजक, बीसी शिशिर तिवारी, देशदीपक राय, टीए उपेन्द्र कुमार दिनेश शर्मा, एडीओ (पंचायत) रविन्द्र प्रसाद, बीएमएम कमलेश कुमार का सहा चन्द्र प्रकाश सिंह, भलुअनी ब्लाक से टीए सभापति मणि त्रिपाठी, रामचन्द्र यादव, क०आ० चितेश्वर कुमार चौबे, ब्लाक लार से एपीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, क०आ० दुर्गेश तिवारी, टीए महेश नारायण, राजेन्द्र मल्ल, संतोष शर्मा, स०वि०अ० (पंचायत) विन्ध्याचल सिंह, लेखाकार रामअशीष, चौकीदार रमाशंकर पटेल तथा पथरदेवा ब्लाक से कौशलेन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थितों में सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »