लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग टीम को बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर मे श्री गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए विकास खण्ड रुद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय रामकुटी के प्रतिभाशाली छात्रों की टीम को खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों व कोच की भूमिका महत्वपूर्ण होती है होनहार छात्रों की टीम तैयार करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खेलने का जो अवसर प्राप्त हुआ है वह निश्चित ही सराहनीय है हमें आशा है कि छात्रों की यह टीम सभी वर्ग के खेल में सर्वोच्च प्रदर्शन करके रुद्रपुर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर दिनेश सिंह जी विद्यालय के सहायक मौजूद रहे। अन्य विद्यालय के अध्यापकों ने भी छात्रों की टीम को विजय प्राप्त करने की कामना की l