मिठाई की दुकान पर,रस्सी से लटकता मिला हलवाई का शव
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारा दीक्षित चौराहे के बगल में स्थित, मिठाई की दुकान में दुकानदार ओमी बंगाली उम्र लगभग 22 वर्ष (हलवाई) का रस्सी के सहारे,लटकता मिला शव। सुबह 9:30 बजे जब दूध देने वाला दुकानदार को दूध देने आया तो, दुकान बंद थी। दूध देने वाले ने कटरैन की बनी दुकान के अंदर, किनारे से देखा तो ओमी हलवाई रस्सी के सहारे फांसी से लटका हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कारवाई कर, पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया गया l
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओमी बंगाली करीब 2 सालों से बारा दीक्षित चौराहे पर मिठाई की दुकान चला रहा था, तथा इसका भाई भी इसके साथ रहता था, दोनो भाई मिलकर दुकान कर रहे थे।और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, 2 महीने पूर्व ओमी का भाई अपने गांव चला गया था। यह सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। रोजी-रोटी के लिए बारा दीक्षित चौराहे पर मिठाई की दुकान कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बरहज कपिलदेव चौधरी ने बताया कि उक्त की दुकान बारा दीक्षित चौराहे पर 2 साल से थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं,मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।