March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

सीडीओ की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य बिन्दुओं से सम्बंधित समस्याओ की हुई बैठक

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य बिन्दुओं की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ऑन लाइन जुड़े रहे भौतिक रूप से बैठक में समस्त जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया उपस्थित रहें। सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत संतृप्त असतृप्त पूर्ण एवं प्रारम्भ कार्यों की समीक्षा में 14 विद्यालय में बालका शौचालय 13 विद्यालय में बालिका शौचालय, 13 विद्यालय में रनिंग वाटर इन ट्वायलेट 55 में Tiling of Toilet में 530 विद्यालय में CWSN Toilet, 51 विद्यालय में Tiling in class room’s floor एवं 27 विद्यालय में Kitchen shed का कार्य प्रारम्भ पाया गया सभी खण्ड विकास अधिकारियों सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि ऑन गोइग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। Tiling in class room’s floor में प्रगति संतोषजन न पाये जाने की दशा में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बैतालपुर, बरहज भटनी, लार, सलेमपुर को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
Girl’s urinal में अब तक 75 यूरिनल का कार्य प्रारम्भ पाया गया । कुल 03 बालिका मूत्रालय में कार्य प्रारम्भ पाया गया। प्रगति धीमी पाये जाने की दशा में सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। Kitchen shed में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने की दशा में प्रारम्भ कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्युतीकरण के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी, विद्युत वितरण खण्ड, गौरीबाजार, सलेमपुर, देवरिया सदर एवं रूद्रपुर को निर्देशित किया गया जिस विद्यालय में विद्युत संयोजन नहीं हुआ है, उसका ऑगणन आप द्वारा प्रस्तुत किया गया है, उसका दूबारा ऑगणन कर प्रस्तुत किया जाए।
चहारदीवारी निर्माण में जिस विद्यालय में कार्य प्रारम्भ है, उसको यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आहूत समीक्षा बैठक की माह फरवरी 2023 की दो सप्ताह की निर्गत कार्यवृत्त एक समान पाये जाने उसमें किसी भी प्रकार की भिन्नता न पाये जाने की दशा में खण्ड शिक्षा अधिकारी लार को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक की डी०सी०एफ० फीडिंग विकास खण्ड बनकटा, भाटपाररानी, गौरीबाजार, लार एवं रामपुरकारखाना का शत्-प्रतिशत् न पाये जाने की दशा उक्त विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विकास खण्ड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्य जारी है, सम्बन्धित खण्डशिक्षा अधिकारी साप्ताहिक भौतिक रूप से निरीक्षण कर आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराया जायेगा। मानव सम्पदा पर अध्यापकों की पेंडिंग छुट्टियों का निस्तारण दो दिन के अंदर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को करने हेतु निर्देश दिया गया। ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को लक्ष्य के सापेक्ष माह फरवरी 2023 में शत्-प्रतिशत् निरीक्षण न कर पाने की दशा में खण्ड विकास अधिकारी बनकटा एवं भलुअनी तथा तरकुलवा को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »