March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

टैबलेट मिलते ही छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

    देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने युवाओं से आधुनिक ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़े रहने की अपील करते हुए कहा कि लाक डाउन के समय छात्रों के शिक्षण में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिजिटल शक्ति योजना की शुरुआत की गई। यह योजना छात्रों को आधुनिक संचार माध्यमों के से जोड़ने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।
उक्त बातें डॉ सिंह मंगलवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आयोजित टेबलेट वितरण व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे l
डीजेटलाइजेशन की बुराइयों एवं अच्छाइयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने इसके कुप्रभावों से बचने के लिए सचेत किया और इसका सदुपयोग करते हुए समाज, राष्ट्र व परिवार निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बताया।
महाविद्यालय के शैक्षणिक परिदृश्य की सराहना की और कहा कि पूर्वांचल का गौरवशाली महाविद्यालयों इस महाविद्यालय का शीर्ष स्थान है। परीक्षा की शुचिता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महाविद्यालय का आभूषण हैं। इसके लिए संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह व प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ के प्रयासों की सराहना की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना को डिजिटलाइजेशन की दिशा में निर्णायक कदम बताया। सरकार की महत्वकांक्षी योजना को राष्ट्र तथा समाज सृजन की दिशा में मील का पत्थर बताया । इस योजना से शिक्षार्थियों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उनके आधुनिक ज्ञान संचार में प्रवेश का यह एक महत्वपूर्ण साधन हैं।
इससे पूर्व संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ संस्थान की तरफ से अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,जिला पंचायत सदस्स्य विजय प्रताप सिंह ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। धर्मजीत मिश्रा ने डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में इस अभियान को प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना बताया। समारोह का कुशल संचालन संस्थान के संरक्षक डॉ पवन कुमार राय ने किया।समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती चित्र, मालवीय प्रतिमा, महर्षि मवनी बाबा के चित्र पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन के साथ किया। अन्त मेसंस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि को अयोध्या राम मंदिर का स्मृति चिन्ह ,बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय संस्थान को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। महाविद्यालय को एक बड़ा सा हाल, पेयजल की व्यवस्था के अतिरिक्त महाविद्यालय को अनेक योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया।जिसका स्वागत महाविद्यालय परिवार ने कर ध्वनि से किया। अंत में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में टैबलेट वितरण किया गया।
इस दौरान विजय प्रताप सिंह अजय सिंह, राजेंद्र जायसवाल, मुस्ताक अहमद, शमस परवेज, संजय पटेल, अनिल , सत्येंद्र पांडेय, राजर्षि टंडन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कनक लता सिंह मदन मोहन मालवीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सजीवन त्रिपाठी ,नेहरू उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्य निसार अहमद,प्रोफेसर डीपी मिश्रा, कमलेश नारायण मिश्र, मनोज कुमार, सुधीर शुक्ला, राम अवतार वर्मा, डॉ राकेश कुमार ,मनीष नाथ त्रिपाठी, अमीर लाल सिंह ,दिनेश कुमार शर्मा, अंशुमान सिंह, शक्ति सिंह, श्याम, अवध बिहारी लाल, अमित कुमार, रणजीत सिंह, सुशील कुमार पांडेय, श्रीनिवास मिश्र, अवनीत सिंह ,पूनम यादव, महेंद्र मिश्र, एस के पाठक, ज्ञान प्रकाश ,अभिमन्यु पांडेय, ए एन ओझा, कमलेश कुमार, अजय कुमार सिंह ,शिव शंकर प्रजापति ,जय सिंह, विदुषी सिंह ,कृति जायसवाल, सुदीप कुमार रंजन, रवि सिंह ,प्रवीण प्रजापति, सौरभ पाल, शिवप्रसाद, प्रवीण शाही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों में गाया सिंह ,धीरज सिंह, पंकज सिंह, सत्येंद्र कुमार पाठक ,वाल्मीकि कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,संजीव कुमार ,अविनाश यादव , राजीव शर्मा, नागेंद्र प्रसाद, कृष्ण बिहारी आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »