संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक की मृत्यु
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा इटहुआ चंदौली थाना सलेमपुर निवासी मधुसूदन पाठक पुत्र अवधेश पाठक अपने भांजे को छोड़ने के लिए अपनी बहन के पास लगभग दश दिन पहले दिल्ली गए थे । जहा पर चार दिन पूर्व ये अपनी बहन के घर से किसी मित्र से मिलने की बात कह कर निकले लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए जिसके बाद इनके बहन और बहनोई ने इनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया सुबह तक जब यह अपने बहन के घर नहीं आए तो इनके संबंधियों ने दिल्ली पुलिस को गुमसुदगी की सूचना दी ।इसके अगले दिन इनके पूफा के पास एक फोन से सूचना दिया गया । जिसमे फोन पर कहा गया मधुसूदन ए आई एम एस में भर्ती है जिसके बाद परिजन वहा पहुंचे लेकिन पहुंचने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने इनको मृत्यु घोषित कर दिया ।मधुसूदन अपने पीछे दो बच्चो और बीबी को छोड़ कर जा चुके है इनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दिल्ली से आज सुबह इनकी लाश इनके गांव इटाहुवा चंदौली आई है । जहा सुबह से ही क्षेत्री लोगो की भीड़ लगी रही ।