ट्रक की चपेट मे आने से किशोर गंभीर रूप से घायल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बरहज थाना क्षेत्र ग्राम नौका टोला निवासी किशोर, गौतम उर्फ़ ऋषभ साहनी पुत्र बनारसी लाल साहनी, घर से शौच के लिए सरयू नदी के किनारे गया हुआ था, जब शौच करके घर वापस आ रहा था,की सड़क पार करते समय,तेजी से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने किशोर के पैर को कुचल दिया, खून से लतपथ देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने किशोर को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गम्भीरता को देखते हुए किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, ताकि किशोर का बेहतर इलाज हो सके।
इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक सदानन्द यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक की चपेट में आने से मासूम के पैर कुचले जाने की सूचना प्राप्त हुई है, ट्रक को कब्जे में लेकर बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है।