बूथ संख्या 261 पर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने रेडियो के माध्यम से मन की बात
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर के नैनी डैनी गांव में बूथ संख्या 261 पर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने रेडियो के माध्यम से मन की बात सुनी उन्होने कहा कि मन की बात में मोदी जी ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते है। यूपीआई के माध्यम से अब भारत और सिंगापुर के बीच पे नाऊ ऐप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से तुरन्त पैसा अपने परिजनों के खाते में भेज सकते है।
उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुखप्रतिनिधि अमित सिंह बबलू,अजय दूबे वत्स,बलबीर सिंह दादा,अरुण सिंह,सुनील स्नेही,अशोक कुशवाहा, राजेश शाह,सन्तोष पटेल आदि मौजूद रहे।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मझौलीराज के बूथ नम्बर 98 भगड़ा भवानी पर मन की बात सुनी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफार्म है।
उक्त अवसर पर संजय दूबे, मुरली जायसवाल आदि मौजूद रहे।
उन्होंने सलेमपुर के डाकबंगले पर जनसुनवाई की।
उन्होंने क्षेत्र से आये हुए लोगो की समस्याओं को सुना और फोन के माध्यम से अधिकारियों से वार्ता कर तुरन्त निस्तारण करने का आदेश किया।
क्षेत्र से दिव्यांग ट्राईसायकल की मांग ,सड़क निर्माण, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,अवैध कब्जा,मछली पट्टा को लेकर समस्याओं का निस्तारण किया गया।
उक्त अवसर पर
अमरनाथ सिंह,अजय दूबे वत्स,लल्लन सिंह,अमित सिंह,नागेन्द्र गुप्ता प्रकाश पाण्डेय, अंकित,छत्रपाल सिंह,विजय बहादुर गुप्ता,अन्नू सिंह,अखिलेश कुमार,पीएस कांडयपाल,सत्येंद्र सिंह,अशोक सिंह,दयाशंकर तिवारी,ऋषि मिश्र आदि मौजूद रहे।