अज्ञात कारणों से युवक ने फंदे से लटककर दी जान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे एक किशोर ने शनिवार की दोपहर कमरे की कुंडी में लटक कर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से किशोर की शव उतरवा कर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के परान छपरा गांव निवासी खैरुल अंसारी (16) स्व.दिलशेर अंसारी मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। घर पर वह अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां किसी कार्य के लिए सलेमपुर चली गई और किशोर अकेले घर पर था। मां के सलेमपुर चले जाने पर किशोर किसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर में कमरे को बंद कर छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दिया। जब उसकी मां घर पहुंची तो बेटे को फंदे से लटकता देख बदहवास गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत के बाद उसकी मां पुरैता की रो कर बुरा हाल है। कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस किशोर की शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।