देवरिया जिले के खुखुन्दू चौराहे पर आग लगने से तीन गुमटीयां जलकर राख
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुन्दू चौराहे पर दिनांक 25.02.2023 को दिन मे करीब 11 बजे एक गैस सिलेंडर का पाइप फटने से एक गुमटी में आग लग गई। आग की लपटे तेज होने से बगल की दो गुमटियां भी जलने लगी। आगजनी में तकरीबन ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। खुखुन्दू चौराहा के पिपरपाती निवासी ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र स्व गणेश किराए पर दो गुमटियों में चाय व मिठाई की दुकान चलाते हैं।
शनिवार को चाय बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप फटने से आग पकड़ लिया। आग की लपटे तेज होने से बगल में स्थित उनके दुसरी गुमटी और खुखुंदू गांव निवासी दुर्गा मध्देशिया पुत्र राम आज्ञा की गुमटी में भी आग पकड़ लिया। तीनों गुमटियां धू धू कर जलने लगी।
आस पास के दुकानदार भी घबरा गए। चौराहे पर भगदड़ मच गई। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आगजनी की इस घटना में लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की क्षतिपूर्ति हुई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा था। गैस सिलेंडर का पाइप फटने से आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया।