भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण संम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
प्रधानमंत्री मोदी भारत को बना रहे आत्मनिर्भर-कमलेश
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने चलायी जनकल्याणकारी योजनाएं-रमापति
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला प्रशिक्षण औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पुष्पांजलि,दीप प्रज्ज्वलन तथा सामूहिक वन्दे मातरम से हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र भाजपा का इतिहास एवं विकास को सम्बोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जनसंघ से लेकर आज तक कि भाजपा के सफर और काम पर विस्तार से प्रकाश डालते कहा कि चंद सदस्यों के साथ शुरू हुयी भाजपा आज दुनिया की सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी है।
द्वितीय सत्र दलित विमर्श एवं हमारा चिन्तन को पूर्व विधायक वेचन राम ने सम्बोधित करते हुये अनुसूचित जाति के बारे में भाजपा नीति और चिन्तन के उपरान्त अनुसूचित जाति के हित मे भाजपा सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो को बताया।
तीसरे सत्र आत्मनिर्भर भारत को सम्बोधित करते हुये बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू किया,जो अब धीरे धीरे साकार हो रहा है।अब हम स्वास्थ्य,रक्षा,कृषि,तकनीकी,संचार आदि क्षेत्रों में तेजी से आत्मनिर्भर हो रहे है।आज पूरा विश्व सभी तरह के मामलों में भारत की तरफ आशा भारी निगाहों से देखता है की उसमें भारत की क्या भूमिका है।
चतुर्थ सत्र केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजना को सम्बोधित करते हुये सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने मोदी और योगी सरकार की उज्ज्वला,जनधन,आयुष्मान भारत,स्टैंड अप भारत,मेक इन इंडिया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मुफ्त कोरोना वैक्सिनेशन,मुफ्त राशन,उजाला योजना,महिला सम्मान पत्र,स्टार्टअप इंडिया,खेलो इंडिया,एंटी भू माफिया टास्क फोर्स,एंटी रोमियो टास्क फोर्स जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पंचम सत्र समापन सत्र को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष राजन सोनकर ने सभी का स्वागत और सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
प्रशिक्षण में रविन्द्र किशोर कौशल,रामाशीष प्रसाद,राजेश कुमार मिश्र,निर्मला गौतम,प्रमोद शाही,अम्बिकेश पाण्डेय,शेषनाथ भाई,अजित भारती,कृष्णनाथ राय,मारकंडेय गिरी,रामनरेश पासवान,रामप्यारे डॉक्टर,अतुल पासवान,अनिल प्रसाद,रामसुधारे पासवान,सूरज वाल्मीकि,हरेन्द्र प्रसाद,आदित्य पासवान,गोविन्द भाष्कर,राहुल कुमार,रामशंकर कन्नौज्जिया,मिथिलेश भारती आदि रहें।