दोषियों की फांसी के लिए सड़क पर उतरे युवा कांग्रेसी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मानवता को शर्मसार कर देने वाली हृदय विदारक घटना में अब तक ठोस कार्रवाई ना होने पर आक्रोशित सैकड़ों युवा कांग्रेसी भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव एवं प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में मार्च निकाल कर भाटपार रानी के एक ढाबे पर हुए गैंग रेप के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
नौजवानों ने पूरे नगर में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मेराज खान, शोएब नवाब खान, भाऊ खान, सेफ अली खान, अजीत मिश्रा, सौरव मिश्रा, बृजेश मिश्र, दिनेश्वर भारती, कमलेश मद्धेशिया, ओम प्रकाश भारती, अखिलेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल, मीनू सिद्धकी, आसिफ रजा, महबूब मंसूरी, मुन्ना गुप्ता सहित सैकड़ों लोग सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।