कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर ब्रांच की बैठक श्री राम कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे दिनांक 24 फरवरी 2023 को दिन में 12 बजे। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सलेमपुर ब्रांच की बैठक श्री राम कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सदस्यता का नवीनीकरण और लेवी पर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश मे सरकार के द्वारा भय का माहौल बड़ी तेजी के साथ बनाया जा रहा है आपने देखा होगा बीबीसी के दफ्तर पर छापे डाले गए । इस देश के अंदर भारत के संविधान को ताक पर रखकर अभिब्यति की आजादी को खत्म करने की ओर अग्रसर सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से मशहूर लोकगीत गायिका नेहा राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने की कड़ी निंदा की उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के हर अंग पर डंडे चलाए जा रहे हैं कानपुर की दर्दनाक घटना जिसमें बुलडोजर और आग की चपेट में मां बेटी की जान चली गई थी उत्तर प्रदेश सरकार ने नेहा राठौर को डराने के लिए पुलिस का उपयोग कर रही है उन पर माहौल खराब करने का बेहूदा आरोप लगाया इसकी कड़ी निंदा करते हैं कामरेड रामनिवास यादव ने कहां की भाटपार स्टेशन परिसर के अंदर गैग रेप इस सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना को उजागर करता है इस प्रदेश के अंदर और देश के अंदर महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार बढ़े हैं इसके लिए वर्तमान की भाजपा सरकार जिम्मेदार है केंद्र सरकार का बजट जन विरोधी बजट है पार्टी ने इस बजट में हुई कटौती स्वास्थ्य शिक्षा फर्टिलाइजर और जनकल्याणकारी नीतियों में जो कटौती की है उसको हर गांव के अंदर जन जन अभियान के रूप में उतारने का आह्वान किया है। 5 किलो मुफ्त अनाज से 5 किलो सब्सिडी वाला अनाज को बंद कर दिया है पार्ट बहाली की मांग करते हैं बंजर एवम् अवादी की जमीनों पर भूमिहीनों को पट्टा ना देकर अपात्रो को पट्टा दिया जा रहा है मनरेगा की मजदूरी 6 महीने से बकाया है यह सरकार गरीबों को बेघर कर रही है सरकार सैकड़ों एकड़ जमीन अनाधिकार कब्जा करने वाले बाबा और भूमाफियाओ पर यह सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सलेमपुर के ब्रांच मंत्री हरेकृष्ण कुशवाहा ने कहा नौकरी पैदा करने वाली परियोजनाओं में पर्याप्त सार्वजनिक निवेश बढ़ाओ संपत्ति और उत्तराधिकार पर कर लगाओ अधिक मजदूरी के साथ मनरेगा बजट में वृद्धि करो इन्हीं सब सवालों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय काल पर दिनांक 3 मार्च 2023 को सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा इस बैठक में कामरेड सतीश कुमार कामरेड रामनिवास यादव ,कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा , कामरेड गंगा देवी,कामरेड संजय गौड़ ,कामरेड बलविंदर मौर्या, कामरेड श्रीराम यादव ,कामरेड श्री राम प्रसाद, कामरेड सिकंदर आदि साथी मौजूद रहे।