आगामी 25 फरवरी को होने वाले अनुसूचित मोर्चा के जिले के प्रशिक्षण की तैयारियों के लिए हुई बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिले की बैठक आज औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर हुयी।बैठक में आगामी 25 फरवरी को होने वाले अनुसूचित मोर्चा के जिले के प्रशिक्षण की तैयारियों और भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिये किये जा रहे कार्यो को लोगो तक पहुचाने पर चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपक कुमार ने कहा कि 25 फरवरी को जिले स्तर पर प्रशिक्षण होगा,जिसमे क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।इसके लिये तैयारी आज से शुरू हो जाये।क्षेत्रीय महामंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति समाज के लिए आवंटित एक लाख 59 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसूचित समाज के उत्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है क्योंकि उनकी योजनाएं अन्त्योदय से प्रेरित हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं भी पिछड़े और गरीब वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जोडऩे का काम कर रही हैं।इन सभी योजनाओं को हमे अनुसूचित वर्ग के लोगों तक सम्पर्क करके बताना है।अनुसूचित समाज को यह बताना है कि अनुसूचित वर्ग के लोगों का सम्मान केवल और केवल भाजपा ने ही किया बाकी दलों ने अनुसूचित वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
बैठक की अध्यक्षता मोर्चाध्यक्ष राजन सोनकर ने तथा संचालन महामंत्री रामप्यारे डाक्टर ने किया।
बैठक को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र,कार्यालय मंत्री मारकंडेय गिरी,मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में रामनरेश पासवान,अतुल पासवान नन्हे,आदित्य पासवान,हरेन्द्र प्रसाद,मुकेश कुमार,इन्द्रबदन पासवान,अनिल कन्नौजिया,जयन्त प्रसाद,डा.राधेश्याम प्रसाद,कृष्णकांत पासवान,धनेसर प्रसाद,निशांत कुमार,राकेश कुमार,राजेश कन्नौजिया आदि रहें।