देवरिया जिले मे युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भाटपाररानी पुलिस ने युवती को अर्द्ध बेहोशी की हालत में देख पीएचसी भाटपाररानी में प्राथमिक उपचार के बाद वन स्टाप सेंटर देवरिया भेजा है। इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दो बजे बेंच पर बैठ कर 18 वर्षीया युवती अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ी थी। युवती के शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी जानकारी किसी ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और युवती के शरीर पर खून देख इसकी सूचना तत्काल भाटपार रानी पुलिस और जीआरपी भटनी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया। युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। अर्द्ध बेहोशी की हालत में होने के कारण वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी । होश में आने के बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ की और इसी आधार पर करवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।