सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में एच0बी0वाई0सी प्रशिक्षण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में एच0बी0वाई0सी प्रशिक्षण के अंतिम बैच के पांचवे दिवस में आई आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण हुआ । प्रशिक्षण में एनएचएम ट्रेनर श्री विनय कुमार तिवारी द्वारा पूरक आहार के बारे में बताया गया। पूरक आहार खिलाने के सात संदेश, पूरक आहार के गुण एवं मात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉक्टर डीएन द्विवेदी द्वारा निमोनिया के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक डॉ आलोक भारती द्वारा शिशुओं में होने वाले डायरिया के कारण, उपचार, ओआरएस पाउडर का घोल बनाने एवं जिंक की गोली का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार के अधीक्षक डॉ बी0वी0 सिंह द्वारा टीकाकरण के आवश्यक 4 संदेश एवं परिवार नियोजन के बारे में प्रकाश डाला गया। गोरखपुर मंडल के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्री विजेंद्र चौबे द्वारा एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी प्रशिक्षण के महत्व के बारे में चर्चा की गई और कार्यक्रम के अंत में डी0सी0पी0एम देवरिया , डॉ राजेश गुप्ता द्वारा एचबीएनसी में आशा बहनों एवं आंगनबाड़ियों के सहयोग, कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिससे बाल मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।