बुलडोजर नीति ने ले ली जान जनवादी नौजवान सभा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जनवादी नौजवान सभा ने एक बैठक सलेमपुर स्थित कार्यालय पर किया और कानपुर देहात की घटना की निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए जनवादी नवजवान सभा सलेमपुर नगर अध्यक्ष जावेद हाशमी ने कहा की इस सरकार की बुलडोजर नीति को सबसे दर्दनाक दौर के रूप में दर्ज किया जाएगा जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसी भी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा वहीं दूसरी तरफ इस प्रदेश में बुलडोजर की कई निंदनीय करवाई को भी देखा गया है । एक तरफ जहां महकमे ने बुलडोजर को मशीन ना बता कर इस सरकार की ताकत को बुलडोजर के रूप में अंकित कर दिया है । इस लोकतंत्र में किसी भी राज्य के अंदर चुने जाने वाली सरकार जहा इसी गरीब झोपड़ी में रहने वाले भूमिहीनों को भूमि देने के नाम पर आवास दिलाने और देश और प्रदेश के नागरिकों का जीवन बेहतर बनाने के नाम पर बनती हैं । लेकिन जब यही सरकारें उन्हीं लोगों को अवैध या अवैध कब्जा बताकर उनसे जमीन खाली करवाती हैं । जबकि इसी सरकारी महकमे के लोगो के मिली भगत से गरीब लोगो को बसाया जाता है । और किसी प्रकार का रोक नही लगाया जाता है और कब्जा होने दिया जाता है और कुछ समय बीत जाने के बाद त्वरित करवाही कर जबरिया जमीन खाली किया जाता है । जिसका नतीजा आज कानपुर देहात में देखने को मिला है ।कानपुर देहात में प्रशासन की बर्बरता और बुलडोजर का आतंक एक साथ देखने को मिला । एक वीडियो के माध्यम से हमने यह देखा की कुछ लोग अपने घर के अंदर है बावजूद इसके वहा उपस्थित इस सरकार के जिम्मेदार अधिकारी उस घर पर बुलडोजर चला देते है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा दीक्षित जल कर जान गवाना पड़ता है ।यह बुलडोजर के आतंक को दिखाता है । इस लोकतंत्र के बने इन निजामो ने अपने अनुसार सत्ता चलाने और सत्ता में बने रहने के लिए इसे संप्रदाय के रूप में भी रूपांतरित कर दिया है इस तरह की घटना भारत के संविधान और भारत के अंदर रहने वाले लोकतांत्रिक अधिकारों पर गहरा धब्बा है कानपुर देहात में घटि यह घटना बहुत ही निंदनीय है हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश की सरकार इस परिवार को जल्द से जल्द उनकी आर्थिक मदद करें और आरोपियों पर जल्द से करवाई करें ।