ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने बजट का किया विरोध
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर मे ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि यह बजट जनविरोधी है मैं अपने संगठन की तरफ से इस बजट की घोर निंदा करता हूं यह बजट बेरोजगारी भुखमरी बढ़ाने वाला बजट है यह ग्रामीण और किसान मजदूर अल्पसंख्यक विरोधी बजट है मनरेगा बजट में 33 % की कमी की गई ग्रामीण भारत में उच्च बजट से खाद्य सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा खाद्य सब्सिडी के 31 %की कमी की गई इससे भुखमरी बढ़ेगी इस बजट में अल्पसंख्यकों के लिए कोई खास पैकेज नहीं दिया गया कैसे सबका साथ सबका विकास होगा भाजपा सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों और पूंजीपतियों पर कर बढ़ाना चाहिए जिससे जनता को राहत दिया जा सके, पासमंदा मुस्लिम समाज गरीबों की उपेक्षा की गई है प्रेस जारी बयान में रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि पहले दूध के दाम बढ़ा दिए गए और अब बस किराया बढ़ाकर जनता की जेब ढीली कर रही है सरकार महिलाएं असुरक्षित हैं नौजवान बेरोजगार है लेकिन सरकार के कान के नीचे जूं नहीं रेंग रहा है सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार अति दलित पिछड़े मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार में विशेष पैकेज देना चाहिए!