March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

बजट में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने के लिए किये गए अभूतपूर्व निर्णय-गिरीश

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

  देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है। मुझे विश्वास है कि यह सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा।
उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा जिला पंचायत आवास पर आयोजित बजट पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र पर चल सहकारिता के माध्यम से करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।बजट में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने के लिए किये गए अभूतपूर्व निर्णय इसी संकल्प का प्रतीक हैं।बजट में विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत भंडारण क्षमता स्थापित करने की योजना से सहकारी समितियों से जुड़े किसान अपनी उपज का भंडारण कर सकेंगे और उपज को सही समय पर बेच कर उचित मूल्य प्राप्त कर पाएंगे।यह किसानों की आय बढ़ाने के मोदी जी के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
जिला महामंत्री भाजपा प्रमोद शाही ने कहा कि बजट में घोषित किया गया है कि 5 वर्षों में सरकार हर पंचायत में नई बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्स्य समितियों और डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी। इससे सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और गति प्राप्त होगी, जिससे यह क्षेत्र और अधिक सशक्त होगा।
सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक सुमेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि बजट में सरकार ने सहकारी क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें चीनी सहकारी समितियों द्वारा 2016-17 से पहले किसानों को किये गए भुगतान को अपने खर्च में दिखा पाने की सुविधा दी गयी है इससे करीब ₹10हजार करोड़ की राहत सहकारी चीनी मिलों को मिलेगी। बजट में नकद निकासी पर TDS की अधिकतम सीमा ₹3 करोड़ करने, PACS व PCARDBs द्वारा नकद जमा व ऋण के लिए प्रति सदस्य ₹2 लाख की सीमा प्रदान करने का निर्णय सरहनीय है।
इस दौरान विशम्भर मिश्र,अंगद तिवारी,कामेश्वर तिवारी,अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्र,प्रमोद सिंह,दुर्गेश पाण्डेय,सत्यप्रकाश पाण्डेय,विजय नाथ यादव,ज्योति शंकर तिवारी,नागेन्द्र सिंह,अमरीश चंद कौशिक,शेषनाथ तिवारी,आनन्द पीयूष उपाध्याय,दिग्विजय सिंह,दीपक मिश्र,सुभाष मिश्र,रितेश तिवारी,रजनीश पाठक,श्रीनाथ यादव,सोनू राय,रमाकांत मिश्र आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »