25 फीट अजगर देख लोगों में मचा हड़कम्प
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शनिवार को कपरवार क्षेत्र के पूरब टोला आबादी के बीच, शत्रुध्न सिंह विशेन के घर के निकट 25 फीट लंबा अजगर सांप को देखकर लोगों में दहशत फैल गया । सुबह करीब 9:30 बजे तालाब के निकट चरने गया बकरी के बच्चे को अजगर सांप निगलने का प्रयास कर रहा था,तभी स्थानीय लोगों के द्वारा अजगर सांप को देखा गया,जिसकी सूचना उपस्थित लोगों ने वन विभाग को दिया।