Top1 India News

No. 1 News Portal of India

शिक्षामित्रों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा-संजय पाण्डेय

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

    देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अपने अथक प्रयास से प्राथमिक शिक्षा को पटरी पर ले आकर प्रदेश के विविध बेसिक स्कूलों में शिक्षण का माहौल बनाने वाले प्रदेश के लाखों लाख शिक्षा मित्र साथी आज भुखमरी के कागार पर है। अपने अल्प मानदेय और समाजिक उपेक्षा के कारण आज शिक्षा मित्र साथी आत्महत्या करने पर विवश है।प्रदेश का शिक्षा मित्र अपने अंतिम सास तक मनोयोग से कक्षा मे शिक्षण कार्य करते हुए अपने अधिकार के लिए संघर्ष करता रहेगा।मानदेय भुगतान मे विलम्ब, अधिकारियों की तानाशाही और शिक्षामित्रों का शोषण अब किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।पहली बार प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकल गम्भीर हुई है।उक्त बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जनपदीय संरक्षक संजय पाण्डेय ने बीआरसी मईल पर आयोजित शिक्षामित्रों के विशाल बैठक को संबोधित करते हुए कही।
इन्होंने बताया कि योग्य और अनुभवी शिक्षामित्रों को आज तक न्याय नही मिला।इसी न्याय की लडाई में आगामी बीस फरवरी को लखनऊ मे एक विशाल शैक्षिक उनन्यन संगोष्ठी और मांगो को लेकर महासम्मेलन प्रस्तावित है।उक्त समामेलन मे जनपद के सभी शिक्षामित्र उपस्थित होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देगें।बताते चले कि जनपद देवरिया के विविध विकास खण्डों के शिक्षा मित्र लखनऊ के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बीआरसी पर बैठक कर रणनीति तय कर रहे है। इसी कड़ी में भागलपुर विकास खण्ड के लगभग सभी शिक्षा मित्र विद्यालय अवधि के बाद बीआरसी मईल पर उपस्थित हुए और आपसी बैठक कर शिक्षा मित्र एकता का जयघोष करते हुए स्कूलो मे निपुण लक्ष्य की संप्राप्ति हेतु संकल्प लिए।
बैठक को जिला मंत्री राजनाथ यादव,ब्लॉक अध्यक्ष देवेश तिवारी,सुरेंद्र यादव, अरविंद शर्मा रामसमुझ यादव ने भी संबोधित किया।इस बैठक में श्रीनिवास मिश्रा,अरविंद शर्मा,अमित दुबे, राम साईं,श्याम सुरेंद्र यादव, अनवर अली,सुमंत सिंह, विंध्यवासिनी सिंह,पुष्पा कुशवाहा, सावित्री गुप्ता,अनीता यादव,नीलम यादव,रश्मि, शशिप्रभा उपाध्याय,आरती यादव,अलका कुशवाहा,संजू देवी,सरिता चौरसिया,किस्मती देवी,ममता यादव,नीतू यादव, ललिता यादव, कृष्णा मिश्रा, रामसती देवी,सरोज,बिंदु सिंह, बैजनाथ चौरसिया,रविता,सुमन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »