ड्यूटी से घर जा रहा गार्ड,सड़क हादसे में हुआ घायल
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बरहज थाना क्षेत्र से है जहां पर भदोही निवासी, राकेश तिवारी अपने घर भदोही को वापस जा रहे था,अभी वह बरहज थाना के ग्राम मिर्जापुर के नजदीक पहुँचा था कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वे मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राकेश तिवारी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर,डॉ अजय पाल ने देवरिया के लिए रेफर कर दिया।