March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा बैकर्स की बैठक की गयी जिसमें लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग केन्द्र एवं समस्त बैकर्स के मैनेजर उपस्थित थे।
उद्योग केन्द्र: मुख्य युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 116.85 प्रतिशत स्वीकृत जारी की गयी परन्तु अभी मात्र 83 प्रतिशत ही हुआ है जिसके लिए संबंधित बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण वितरण करायें। इसी प्रकार ओ०डी०ओ०पी० योजना में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 70 प्रतिशत ऋण स्वीकृत / वितरित किया गया. शाखावार लम्बित आवेदन पत्रों पर सभी बैंक के जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि तत्काल स्वीकृत / वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा आगामी समीक्षा बैठक के पूर्व सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला ग्रामोद्योग विभाग- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 161पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 99 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है. 58 वितरित 15 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 47 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 31 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमे से बैंक द्वारा 12 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है. 10 वितरित, 10 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 09 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है।
माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 09 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 102 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 02 वितरण, 04 पत्रावलियों बैंकों में लम्बित एवं 03 विभाग को वापस किया गया है।
संबंधित बैंक के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जो पत्रावलियाँ स्वीकृत है उन्हें 02 दिन के अन्दर वितरित करें तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल स्वीकृत / वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा आगामी समीक्षा बैठक के पूर्व सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मत्स्य विभाग:- मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड में कुल लक्ष्य-1392 के सापेक्ष मात्र 775 पत्रावलियों विभिन्न बैंको में भेजी गयी है जिसमें से 296 स्वीकृत, 195 लम्बित, 284 विभाग को वापस की गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, देवरिया को निर्देशित किया गया कि मत्स्य विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारी / कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन 04 बैंकों में भ्रमण करेंगे एवं प्रगति से सायं 8.00 बजे अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें।
एन०आर०एल०एम०:- स्वयं सहायता समूह की बैंक शाखाओं में प्रेषित 4766 किया गया है, 1672 स्वीकृत है. 2319 लम्बित पत्रावलियों लम्बित हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार देवरिया को निर्देशित किया गया कि समस्त बी०एम०एम० को लम्बित बैंक शाखाओं में भेजगर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें।
उद्यान विभाग:- पी०एम०एफ०एम०ई योजना में 11 पत्रावलियों विभिन्न बैंकों में लोन स्वीकृत कराने हेतु प्रेषित है जिसमें मात्र 01 पत्रावली स्वीकृत है। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि. इसी सप्ताह में समस्त पत्रावलियों का निस्तारण करें। पूर्व में प्रेषित 06 पत्रावलियों लोन बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है लेकिन लोन का वितरण मात्र एक बैंक द्वारा किया गया है, निर्देशित किया गया कि स्वीकृत समस्त पत्रावलियों का लोन वितरण कराते हुए अगली बैठक में प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »