March 29, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

डीएम ने की डब्ल्यू0डी०सी० पीएमकेएसवाई 2.0 योजना के अन्तर्गत डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

       देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे डब्ल्यू0डी०सी० पीएमकेएसवाई 2.0 योजना के अन्तर्गत डब्ल्यू०सी०डी०सी० की बैठक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी डा० घनश्याम वर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में जलागम विकास की योजना वर्ष 2021-22 से संचालित है। आगामी 05 वर्षों हेतु चयनित क्षेत्र में समग्र विकास हेतु ग्रामीण स्तर पर विभिन्न समूहों, यूजर ग्रुप एवं एफ०पी०ओ० के माध्यम से प्राकृतिक संशाधनो के संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न आजिविका सम्वर्धन के कार्य कराये जाने हेतु प्रस्तावित हैं। इस योजना में किसान मजदूर भूमिहीन एवं उद्यमी सहित सभी स्टेक होल्डर्स के उत्थान के लिए कार्य किया जायेगा। परियोजना कियान्वयन में सभी रेखीय विभाग जैसे उद्यान, पशुपालन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना एवं मत्स्य विभाग सहित कृषि की सभी योजनाओं का कन्वर्जेश कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि सभी विभागों के योग्य कार्मिकों की टीम बनाकर धरातल पर वृहद संरक्षण कराते हुए योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को धरातल पर अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
बैठक में रविशंकर राय, जिला विकास अधिकारी, विकेश कुमार, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, श्रमायुक्त रोजगार, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, मल्हना आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »