बजट न्यू इंडिया के सपने को साकार करेगा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे केन्द्र सरकार द्वारा पेश आम बजट के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सलेमपुर शालाहाबाद वार्ड में चाय पर बजट चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बजट पर चर्चा में भाग लेते टीचर कालोनी निवासी रामचंद्र सिंह ने कहा कि सरकार से जिस प्रकार के अच्छे बजट की उम्मीद थी बिल्कुल वैसा ही बजट सरकार ने पेश किया है। बृज आनन्द यादव पिपरा मोहन ने चर्चा के दौरान कहा कि बजट सर्व स्पर्शी,सर्व समावेशी एवं देश के जन-जन के सर्वांगीण कल्याण हेतु समर्पित है।दोगड़ा निवासी राकेश दूबे ने कहा कि यह बजट नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराने वाला है।मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय ने चर्चा के दौरान कहा कि विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने वाला बजट है।शालाहाबाद निवासी अजय वत्स ने कहा कि यह बजट अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करने वाला है।इससे भारत को मजबूती मिलेगी।शादाब खान जमुआ निवासी ने सरकार द्वारा मुफ्त राशन योजना को 2024 तक बढ़ाने की सराहना किया।इकौना वार्ड निवासी मुरली मिश्र तथा तहसील वार्ड निवासी विनय कुमार पाण्डेय ने सरकार के पेश आम बजट की प्रशंसा किया और जनता के हित वाला बताया।